logo
Breadcrumbs Image

दृष्टि, लक्ष्य एवं उदृदेश्य
विद्यार्थियों को उच्च शिक्षित करके आत्मनिर्भर बनाना, क्षेत्रीय पलायन को रोकना, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक एवं रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करना।
एक ऐसे उच्च सृजनात्मक वातावरण का निर्माण करना, जिसमें विद्यार्थी एवं शिक्षक के मध्य उच्चतर अध्ययन एवं अनुसंधान आकार ग्रहण कर सके।
बिहार राज्य के गया जनपद के दूरस्थ विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओें के शैक्षिक उन्नयन हेतु उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नामांकन दर में वृद्धि हेतु प्रयास करना।
बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरुकता उत्पन्न करना, जिससे छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व विकसित हो सके।
शिक्षा के साथ पाठ््य सहगामी क्रियाओं के आयोजन, नेतृत्व संवर्धन, सोसायटी विजिट इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से सम्पूर्ण अवसर प्रदान करना, शिक्षा तकनीकी के माध्यम से बहुआयामी शिक्षण माध्यमों का प्रयोग करना।
बी.एड्. जैसे रोजगारपरक पाठयक्रमों के माध्यम से युवाओं के पलायन को सीमित करना तथा क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में छात्र-छात्राओं के सहभाग को सुनिश्चित करना।